डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वनडे क्रिकेट की शुरुआत 5 जनवरी 1971 को हुई थी, तब से लेकर अभी तक क्रिकेट के इस लोकप्रिय फॉर्मेट में कई रिकॉर्ड बने और टूटे। पहले वनडे क्रिकेट में 60 ओवर हुआ करते थे जो कि अब घटकर 50 हो गई है। अगर वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो पहले टॉप पर शाहिद अफरीदी थे लेकिन कल रांची वनडे में रोहित शर्मा ने उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया। यह भी पढ़े -रोहित-कोहली के विश्व कप खेलने पर अटकलें, कोच सितांशु कोटक ने बल्लेबाजी को सराहा रोहित ने साल 2007 में पहला वनडे मैच खेला था, तब से लेकर अब तक उन्होंने 277 मैच खेले हैं और 352 सिक्स लगाए हैं। रांची वनडे में वह तीन छक्के लगाकर सिक्सर किंग बन गए हैं। उनके नाम वनडे में 1071 चौके हैं। वह अब तक इस फॉर्मेट में 11427 रन बना चुके हैं। वहीं बात करें शाहीद अफरीदी की तो उन्होंने 398 मैचों में 351 छक्के लगाए हैं और उनके खाते में 8064 रन दर्ज हैं।
वनडे क्रिकेट के 54 साल के इतिहास में सबसे ज्यादा सिक्स मारने वाले टॉप-5 बैटर, जानें हिटमैन के अलावा कितने भारतीय लिस्ट में शामिल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वनडे क्रिकेट की शुरुआत 5 जनवरी 1971 को हुई थी, तब से लेकर अभी तक क्रिकेट के इस लोकप्रिय फॉर्मेट में कई रिकॉर्ड बने और टूटे। पहले वनडे क्रिकेट में 60 ओवर हुआ करते थे जो कि अब घटकर 50 हो गई है। अगर वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो पहले टॉप पर शाहिद अफरीदी थे लेकिन कल रांची वनडे में रोहित शर्मा ने उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया। यह भी पढ़े -रोहित-कोहली के विश्व कप खेलने पर अटकलें, कोच सितांशु कोटक ने बल्लेबाजी को सराहा रोहित ने साल 2007 में पहला वनडे मैच खेला था, तब से लेकर अब तक उन्होंने 277 मैच खेले हैं और 352 सिक्स लगाए हैं। रांची वनडे में वह तीन छक्के लगाकर सिक्सर किंग बन गए हैं। उनके नाम वनडे में 1071 चौके हैं। वह अब तक इस फॉर्मेट में 11427 रन बना चुके हैं। वहीं बात करें शाहीद अफरीदी की तो उन्होंने 398 मैचों में 351 छक्के लगाए हैं और उनके खाते में 8064 रन दर्ज हैं।