Posts

चीन में हुआ दर्दनाक रेल हादसा, 11 कर्मचारियों की गई जान, कई गंभीर रूप से जख्मी

डिजिटल डेस्क, बीजिंग। चीन में गुरुवार को बड़ा रेल हादसा हो गया है। जानकारी मिली है कि इस दर्दनाक हादसे में 11 लोगों की जान चली गई, जबकि दो बुरी तरह से जख्मी बताए जा रहे हैं। यह घटना देश के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र की बताई जा रही है। आज तड़के युन्ना प्रांत की राजधानी कुनमिंग स्थित लुओयांगझोन स्टेशन के एक घुमावदार ट्रैक से ट्रेन गुजर रही थी। वहां पर मौजूद कर्मचारी टेस्टिंग कर रहे थे। इस दौरान उसकी चपेट में कर्मचारी आ गए थे। यह भी पढ़े -चीन को भारत की खरी-खरी, 'अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न और अविभाज्य अंग'

Mukbir News Welcome to WhatsApp chat
Howdy! How can we help you today?
Type here...