कानपुर में मोतीझील से सेंट्रल स्टेशन तक मेट्रो का सफल टेस्ट रन

कानपुर। कानपुर मेट्रो ने एक और उपलब्धि हासिल की है। मंगलवार को पहली बार मेट्रो ट्रेन का टेस्ट रन किया गया, जिसमें ट्रेन मोतीझील से सेंट्रल स्टेशन तक पहुंची। यह टेस्ट रन पूरी तरह सफल रहा।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार और वर्क्स एंड इंफ्रास्ट्रक्चर के निदेशक सीपी सिंह, रोलिंग स्टॉक रनिंग नवीन कुमार समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

टेस्ट रन के दौरान ट्रेन को ऑटोमेटिक ट्रेन प्रोटेक्शन (एटीपी) मोड पर धीमी गति से चलाया गया। इस दौरान सिग्नलिंग से संबंधित मैप वेरिफिकेशन टेस्ट में ट्रैक के साथ लगे उपकरणों (टीआरए सिग्नल, एक्सेल काउंटर आदि) के सॉफ्टवेयर लोकेशन का वास्तविक लोकेशन के साथ मिलान किया गया।

अब आने वाले दिनों में इस प्रक्रिया के परिणामों के अनुसार सॉफ्टवेयर को अपग्रेड किया जाएगा। इसके बाद ट्रेन का हाई स्पीड टेस्ट भी किया जाएगा।

कानपुर मेट्रो का विस्तार जनवरी 2025 में

कानपुर मेट्रो का परिचालन वर्तमान में प्रॉयोरिटी कॉरिडोर पर आईआईटी से मोतीझील तक किया जाता है। जनवरी 2025 में कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो रूट के विस्तार होने के बाद पांच और स्टेशन (चुन्नीगंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा, नयागंज व कानपुर सेंट्रल) भी इस नेटवर्क से जुड़ जाएंगे। ये सभी स्टेशन अंडरग्राउंड होंगे।

यूपीएमआरसी प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा कि इस उपलब्धि को हासिल करने पर सभी कर्मचारियों और शहरवासियों को बधाई दी जाती है। जल्द ही अंडरग्राउंड टनल में भी ट्रायल किया जाएगा।
Mukbir News Welcome to WhatsApp chat
Howdy! How can we help you today?
Type here...